दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच दिनों के भीतर कोरोना ने मासूम को किया अनाथ - चामराजनगर में मासूम के माता-पिता की मौत

कोरोना के मामले लगातार उफान पर हैं. मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जिनको पढ़ने के बाद आंसू को रोकना मुश्किल है.

four year old girl lost her parents within five days due to covid
कोरोना ने छीना माता-पिता का साया

By

Published : May 10, 2021, 7:14 PM IST

Updated : May 10, 2021, 8:27 PM IST

चामराजनगर: देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप हर दिन बढ़ रहा है. देश का कोई ऐसा राज्य नहीं, जहां कोरोना संक्रमित का मामला सामने न आया हो. जहां इस महामारी ने अपनों को लोगों से दूर कर दिया. वहीं, कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जो बेहद मार्मिक हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के चामराजनगर से सामने आया.

कोरोना ने छीना माता-पिता का साया

बता दें, कोरोना के चलते जहां कई घरों के चिराग बुझ गए, वहीं, कई ऐसे मासूम हैं जिनके सिर से मां-बाप का साया उठ गया. इस महामारी ने अब तक के सबसे दुर्दिन दिखाए हैं. कर्नाटक के चामराजनगर जिले के कोथलावाड़ी गांव में चार साल की मासूम के सिर से पांच दिनों के भीतर माता-पिता का साया उठ गया. जानकारी के मुताबिक इस बच्ची के माता-पिता की मौत कोरोना पॉजिटिव होने से हुई.

जानकारी के मुताबिक करीब 10 दिन पहले शहर के एक ऑटो ड्राइवर गुरु को कोरोना हो गया था. जिस वजह से पांच मई को उसकी मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी रश्मि ने अपना टेस्ट कराया तो वह भी संक्रमित निकली. इस बात की जानकारी जैसे ही उसके माता-पिता को हुई वे लोग उसकी देखभाल को आ गए, लेकिन संक्रमण ज्यादा होने से चार दिन बाद रश्मि की मृत्यु हो गई. इससे इतर ऑटो ड्राइवर गुरु के माता-पिता और भाई-बहन कोई भी नहीं है.

पढ़ें:कोरोना तो उनको भी हो रहा जिनके पास इंटरनेट नहीं : राहुल

दु:ख की बात यह है कि रश्मि के माता-पिता ने जब अपना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. डर के मारे कहीं चार साल की मासूम को कोरोना न हो जाए इसलिए उसे रश्मि की बहन के घर भेज दिया गया है.

Last Updated : May 10, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details