मुंबई :उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर आग लगने से चार महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गईं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार, मुंबई से लगभग 320 किलोमीटर दूर स्थित जिले के वेसकेडी गांव में यूनिट में महिलाएं सहित श्रमिक मोमबत्तियां बनाने में व्यस्त थे, तभी दोपहर करीब 2 बजे परिसर में अचानक आग लग गई.
उन्होंने कहा कि छह महिलाएं झुलस गईं और उनमें से चार को बाद में एक ग्रामीण अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. दमकल विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
दोपहर में हुआ हादसा : हादसा 18 अप्रैल दोपहर करीब 2 बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. घायलों को इलाज के लिए नंदुरबार जिले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. निजामपुर क्षेत्र के चिखलीपाड़ा इलाके में मोमबत्ती बनाने का कारखाना है. इस फैक्ट्री में सकरी तालुका के जैतने गांव की महिला मजदूर काम कर रही थीं. दोपहर करीब दो बजे फैक्ट्री में काम चल रहा था तभी अचानक आग लग गई. आशाबाई (आयु 34), पूनम (उम्र 16), नयनाबाई (उम्र 48), सिंधुबाई (उम्र 55, जैताने जिला सकरी) का निधन हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- मुंबई: इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, 12 लोग अस्पताल में भर्ती