अलीगढ़ :तेज रफ्तार के चलते जिले के अनूपशहर रोड पर हादसा हो गया. देर रात एक गाड़ी बेकाबू होकर गड्ढ़े में पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ये सभी गंगा में अस्थि विसर्जन कर राजघाट से लौट रहे थे. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलीगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है, जिनका इलाज जारी है. तीनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रफ्तार का कहर
आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक परिवार बुजुर्ग की त्रयोदशी संस्कार में अस्थियां विसर्जित कर राजघाट से एक गाड़ी में लौट रहा था. इसी दौरान हाइवे पर अचानक बेकाबू होकर गाड़ी गड्ढे में पलट गई. हादसे में बुजुर्ग के बेटे और महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर जख्मी हो गए.
हादसे के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उन्हें जिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल को भेज दिया गया. डॉक्टरों ने बुजुर्ग के बेटे दर्शन, बेटी की सास कुसमा देवी और पीएसी से सेवानिवृत पड़ोसी भगवानदास को मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें :-दुकान में घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, दुकानदार समेत 6 लोग घायल
घटना के संबंध में एसपी सिटी ने कुलदीप गुनावत ने बताया इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि सभी घायलों का उपचार जारी है.