बागेश्वर :उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, बागेश्वर के सुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि दो लापता बताए जा रहे हैं.
इसके अलावा कफनी ग्लेशियर में ट्रैकिंग के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं. उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. साथ ही द्वाली में भी 34 पर्यटक फंसे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम देर रात ही पर्यटकों की मदद के लिए रवाना हो गई थी.
उत्तराखंड में सितंबर, अक्टूबर व नवंबर का महीना पर्यटन का सीजन है. इस सीजन में बड़ी तादाद में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं. बागेश्वर जिले में तीन स्थानों सुंदरढूंगा, कफनी और पिंडारी ग्लेशियर में पर्यटक ट्रैकिंग के लिए जाते हैं, जो 15 सितंबर से 15 नवंबर तक कराई जाती है.
बताया जा रहा है कि सुंदरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए पर्यटक पोर्टर के साथ गए थे, जिनमें चार की मौत हो गई है और दो लापता हैं. यह जानकारी उनके साथ बतौर पोर्टर गए सुंदरढूंगा से लौटे नेपाली युवक सुरेंद्र पुत्र हरक सिंह ने दी.
उसने बताया कि एक घायल समेत चार लोग खाती गांव वापस लौट आए हैं. वहीं 20 पर्यटक कफनी ग्लेशियर की तरफ ट्रैकिंग करने गए हैं. यह भी लापता बताए जा रहे हैं. इनके बारे में कोई सूचना फिलहाल अभी तक प्राप्त नहीं हुई है.