श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मैं जम्मू में 30-35 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों के लगभग 400 लोगों से मिला. उन्होंने अपना समर्थन दिया है. मैं जो भी पार्टी बनाऊंगा उसका हिस्सा बनूंगा. मैं सुरक्षित रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस में मेरी बैठकों की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में आए हैं.
कांग्रेस की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में : गुलाम नबी आजाद - JK Ex CM
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मैं जम्मू में 30-35 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों के लगभग 400 लोगों से मिला. उन्होंने अपना समर्थन दिया है. मैं जो भी पार्टी बनाऊंगा उसका हिस्सा बनूंगा. मैं सुरक्षित रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस में मेरी बैठकों की तुलना में 4 गुना अधिक लोग मेरे समर्थन में आए हैं.
कांग्रेस
इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने किश्तवाड़ में आयोजित रैली में यहां स्थापित हो रहे पावर प्रोजेक्टों पर बात की. उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को इनमें रोजगार नहीं दिया जा रहा है. इन्हें नजरंदाज किया जा रहा है, जो कि बंद होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जो सड़कें उन्होंने अपने कार्यकाल में बनानी चाहिए थी, उनका काम वहीं रुका हुआ है. इसका हमें काफी दुख है. उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा समाप्त किया गया, अनुच्छेद 370 को हटाया गया.
Last Updated : Sep 10, 2022, 7:49 PM IST