दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणपति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे चार किशोर, तीन लापता - यमुना में तीन अभी लापाता

गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए यमुना में गए चार दोस्त नदी में डूबने लगे. जिसमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि तीन की तलाश जारी है.

boys
boys

By

Published : Sep 12, 2021, 3:21 PM IST

नई दिल्ली :उत्तरी पूर्वी दिल्ली के थाना सोनिया विहार इलाके में गणेश चतुर्थी के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यमुना में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार दोस्त डूबने लगे, जिसमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि तीन की तलाश जारी है. डिजास्टर मैनेजमेंट और एनडीआरएफ की टीम लगातार तीनों दोस्तों की तलाश कर रही है. यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ चारों सेल्फी और वीडियो बना रहा थे.

यह घटना बीती शाम 6:00 बजे हुई. विसर्जन के दौरान लोग नाचते-गाते युमना नदी में विसर्जन के लिए पहुंचे. इस दौरान ये चारों दोस्त भी जश्न में शामिल थे. विसर्जन के दौरान अचानक चारों दोस्त गहरे पानी की ओर बढ़ गए. कुछ ही देर बाद यह सभी डूबने लगे. जिन्हें आनन-फानन में बचाने की कोशिश की गई. जिसमें से एक को बचा लिया गया, जबकि तीन अब भी लापता हैं. घटना के दौरान मौजूद लोगों ने गोता लगाकर लापता बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

गणपति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे चार किशोर

चारों दोस्त थाना करावल नगर के अंतर्गत अंकुर एनक्लेव के ए ब्लॉक शुक्र बाजार वाली गली में रहते हैं और गणेश मूर्ति विसर्जन करने यमुना नदी दूसरे पुस्ते पर गए थे. लापता बच्चों के नाम आर्यन, विवेक और विजय बताए जा रहे हैं. इस घटना के चलते इन परिवारों के लोग सदमे में हैं और पुलिस से लगातार युवकों की तलाश करने के लिए गुहार लगा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बार यह लड़के यमुना में जा चुके थे, लेकिन सेल्फी और वीडियो बनाने के चक्कर में दोबारा नहाने चले गए और उनके साथ यह हादसा हो गया. बहरहाल बचाव दल युवकों के तलाश में लगा हुआ है.

पढ़ेंःइमारत की सिल्ली गिरने से तीन लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details