नई दिल्ली :उत्तरी पूर्वी दिल्ली के थाना सोनिया विहार इलाके में गणेश चतुर्थी के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां यमुना में मूर्ति विसर्जन के दौरान चार दोस्त डूबने लगे, जिसमें से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि तीन की तलाश जारी है. डिजास्टर मैनेजमेंट और एनडीआरएफ की टीम लगातार तीनों दोस्तों की तलाश कर रही है. यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह से यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ चारों सेल्फी और वीडियो बना रहा थे.
यह घटना बीती शाम 6:00 बजे हुई. विसर्जन के दौरान लोग नाचते-गाते युमना नदी में विसर्जन के लिए पहुंचे. इस दौरान ये चारों दोस्त भी जश्न में शामिल थे. विसर्जन के दौरान अचानक चारों दोस्त गहरे पानी की ओर बढ़ गए. कुछ ही देर बाद यह सभी डूबने लगे. जिन्हें आनन-फानन में बचाने की कोशिश की गई. जिसमें से एक को बचा लिया गया, जबकि तीन अब भी लापता हैं. घटना के दौरान मौजूद लोगों ने गोता लगाकर लापता बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.