दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सेना ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया - राष्ट्रीय राइफल्स

राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद भद्रवाह नगर के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था. सेना के जवानों को देखने के बाद युवकों ने मोबाइल फोन समेत अपना सामान आग में फेंक दिया.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

By

Published : Nov 10, 2021, 1:55 AM IST

जम्मू :जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के वन क्षेत्र से सेना ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से चार जिलेटिन छड़ और कुछ फॉस्फोरस सल्फेट बरामद हुआ है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने दो भाइयों समेत चार संदिग्धों को रविवार को भद्रवाह नगर से चार किलोमीटर दूर धारा टॉप से पकड़ा.

अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि जवानों की मौजूदगी का पता चलने पर धारा गांव के रहने वाले युवकों ने मोबाइल फोन समेत अपना सामान आग में फेंक दिया.

हालांकि, जवानों ने फोन समेत अन्य सामान अधजली अवस्था में बरामद किया और उनके सिम कार्ड से संपर्कों का डेटा निकाला जा रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details