करनाल: हरियाणा पुलिस ने देश के कई राज्यों में ऑपरेट कर रहे आंतकी नेटवर्क पर बड़ा खुलासा किया है. आतंकियों के मंसूबे को लेकर मिले इनपुट्स के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं, क्योंकि इस नेटवर्क का सीधे तौर पर पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है. हरियाणा के करनाल से गिरफ्त में आए चार आतंकियों से जो जानकारी मिली है वो चौंकाने वाली हैं, क्योंकि हरियाणा से लेकर तेलंगाना राज्य के शहर इनके राडार पर थे.
गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आतंकियों (Suspected Terrorists Arrested From Karnal) से भारी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन है और पाकिस्तान में बैठे आतंकी के इशारे पर ही वो विस्फोटकों को पहले से तय जगह पर पहुंचाता था. इस बार इन्हें विस्फोटक तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचाना था. लेकिन इससे पहले ही आतंकी साजिश का खुलासा हो गया और इन्हें सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट्स के बाद हरियाणा पुलिस ने करनाल के बसताड़ा टोल के पास धर दबोचा.
गंगाराम पूनिया, एसपी, करनाल
आईईडी और हथियार बरामद- चारों आरोपियों से देसी पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस, 3 लोहे के कंटेनर मिले हैं, जिनमें विस्फोटक रखा हुआ था. पुलिस के मुताबिक आईईडी भी बरामद हुआ है, जिसकी पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा इनके पास से 1 लाख 30 हजार कैश भी मिला है. ये चारों आरोपी दिल्ली नंबर की एक कार में थे, जिन्हें एंजेसी इनपुट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब के हैं चारो युवक- करनाल एसपी गंगाराम पूनिया के मुताबिक चारों गिरफ्तार युवक पंजाब के रहने वाले हैं. तीन युवक फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है. जिनमें मुख्य आरोपी गुरप्रीत, उसका भाई अमनदीप, परमिंदर और भूपेंदर शामिल है.
मुख्य आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी गुरप्रीत पहले जेल में रह चुका है जहां उसकी मुलाकात राजबीर नाम के शख्स से हुई. जो हरविंदर सिंह रिंडा के लिए काम करता था, इस राजबीर ने ही गुरप्रीत और रिंडा की बात करवाई थी. पुलिस के मुताबिक हरविंदर सिंह रिंडा और गुरप्रीत के बीच पिछले करीब 9 महीनों से बातचीत हो रही थी. रिंडा पाकिस्तान से सप्लाई भेजता था और गुरप्रीत उसकी बताई हुई जगह पर हथियार और विस्फोटक पहुंचाता था. इसके बदले उसे पैसे मिलते थे.
चारों के पास विस्फोटक भी बरामद हुआ है ड्रोन और ऐप का होता था इस्तेमाल-पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान से सिर्फ विस्फोटक और हथियार ही नहीं बल्कि नशे की खेप में आती थी और इसके लिए ड्रोन का सहारा लिया जाता था. ड्रोन से नशीले पदार्थ और विस्फोटक पंजाब में तय जगह पर पहुंचाए जाते थे और फिर पाकिस्तान से एक ऐप के जरिये गुरप्रीत को वो लोकेशन भेजी जाती थी जहां इनकी सप्लाई होनी है.
तेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचाना था विस्फोटक- हरियाणा पुलिस के मुताबिक आरोपियों के फोन में जो लोकेशन मिली है, वो तेलंगाना के आदिलाबाद की है. जो बताती है कि इस बार आतंकियों के निशाने पर तेलंगाना का आदिलाबाद था. इससे पहले भी ये इसी तरह से सप्लाई करते रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इससे पहले दो कंसाइनमेंट भेजे गए थे. जिनमें से एक बार ये नांदेड़ में सप्लाई पहुंचा चुके हैं.
मामला दर्ज कर पूछताछ जारी- एसपी गंगाराम पूनिया के मुताबिक पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल चारों से पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक इन चारों से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं. इस गिरफ्तारी से एक बार फिर तय हो चुका है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी भारत में नशा और विस्फोटक भिजवा रहे हैं.