नई दिल्ली :नया साल में सुप्रीम के सामने कई मामले आने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केस का मामला अक्सर सुर्खियां बटोरता रहा है. इस लिहाज से देखें तो साल 2024 सुप्रीम कोर्ट के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस साल शीर्ष न्यायालय से भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सहित चार न्यायाधीश सेवानिवृत्त होंगे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या 34 से घटकर 29 हो जाएगी. इस साल रिटायर होने वाले जजों की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें...
जस्टिस अनिरुद्ध बोस-सबसे पहले इस साल न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस सेवानिवृत होंगे. 10 अप्रैल, 2024 को सुप्रीम कोर्ट में उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा. न्यायमूर्ति बोस को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया गया था. बता दें कि प्रमोशन से पहले न्यायमूर्ति बोस ने झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया था. अपने कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति बोस कई महत्वपूर्ण संवैधानिक बेंच का हिस्सा रहे हैं.
जस्टिसए.एस. बोपन्ना-न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना 19 मई, 2024 को रिटायर होंगे. उन्हें 24 मई, 2019 को गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया था. जस्टिस बोपन्ना सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान केंद्र की 2016 की नोटबंदी योजना, सांसदों/विधायकों की बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, एनईईटी में ओबीसी आरक्षण और टाटा बनाम सायरस मिस्त्री जैसे मुकदमों की सुनवाई कर चुके हैं.
बता दें कि न्यायमूर्ति बोपन्ना अतिरिक्त रूप से 3-न्यायाधीशों की पीठ का हिस्सा थे, जिसने पीड़िता के साथ 'त्वचा से त्वचा' संपर्क की कमी पर POCSO अधिनियम, 2012 की धारा 8 के तहत आरोपी को बरी करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही 2020 में, 3-न्यायाधीशों की पीठ ने कुख्यात निर्भया मामले में मौत की सजा पाए एक दोषी की नाबालिग होने की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें जस्टिस बोपन्ना भी कोरम का हिस्सा थे. वर्तमान में, न्यायमूर्ति बोपन्ना दो संवैधानिक पीठों का हिस्सा हैं, जो रिश्वत के मामलों में सांसदों की छूट और नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6 से निपट रहे हैं, जिनकी न्यायिक घोषणाएं अवेटेड हैं.
जस्टिस हिमा कोहली- जस्टिस हिमा कोहली 8 अगस्त, 2021 से सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई कर रही हैं. न्यायमूर्ति हिमा कोहली 1 सितंबर, 2024 को रिटायर होने वाली हैं. सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले जस्टिस कोहली तेलंगाना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं. हिमा सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाली 9वीं महिला जज हैं.