संभलःजिले के गुन्नौर थाना इलाके में शनिवार रात एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मचा गया. वहीं, इसकी चपेट में पड़ोस के दो मकान भी आ गए. दोनों मकानों में भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. वहीं, मकान के गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया में नगर पंचायत की लापरवाही का बात सामने आई है. हालांकि, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
स्थानीय मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के बबराला कस्बे में किशन शर्मा का मकान बन रहा था. शनिवार रात तेज आवाज के साथ मकान ढह गया. 20 गज की जमीन में बगैर नक्शा पास कराए 4 मंजिला मकान बनाया गया था. बिल्डिंग खड़ी होने के बाद टैंक खोदा गया. गहरे टैंक की वजह से नींव धंस गई और मकान भरभरा कर ढह गया. मकान के आस-पास दो मकान भी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि, जिस वक्त मकान गिरा, उस दौरान इन घरों में कोई नहीं था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण की नगर पंचायत से शिकायत की गई थी. लेकिन, ईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की.