मुंबई:नवी मुंबई के कोपर खैराने इलाके के बोनकोडे गांव में शनिवार देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कथित तौर पर बीती रात करीब 10.30 बजे हुई और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग के एक अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि रविवार सुबह एक शव मिला था लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि हमने इमारत के लोगों को इसकी पहचान करने के लिए बुलाया है.
नवी मुंबई के कोपर खैराने में चार मंजिला इमारत गिरी, एक मृत, बचाव अभियान जारी - नवी मुंबई
नवी मुंबई के कोपर खैराने इलाके के बोनकोडे गांव में शनिवार देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कथित तौर पर बीती रात करीब 10.30 बजे हुई और दमकल विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. ,,
नवी मुंबई के कोपर खैराने में चार मंजिला इमारत गिरी, एक मृत, बचाव अभियान जारी
पढ़ें: कानपुर सड़क हादसा: जिस बच्चे का था मुंडन, उसकी और उसके पिता की भी हुई मौत
जाधव ने कहा, हमारी टीम बचाव कार्य में लगी हुई है, जांच जारी है. दमकल अधिकारी ने आगे कहा कि इमारत के अंदर रहने वाले लगभग 32 लोग ढहने से ठीक पहले बाहर आ गए थे। हालांकि, इमारत के गिरने के समय 8 लोग अभी भी अंदर थे. उन्हें तुरंत खाली करा लिया गया. जाधव ने कहा कि हमारी टीम बचाव कार्य में लगी हुई है, जांच जारी है.