बनिहाल/जम्मू :जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मवेशी तस्करों के साथ संबंध होने की बात विभागीय जांच में सामने आने के बाद चार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को सेवा से हटा दिया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने मवेशियों की तस्करी में संलिप्तता को लेकर एसपीओ - फुलैल सिंह, अजीत सिंह, सतीश सिंह और मोहम्मद अयूब उर्फ 'मुंदरी' को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाने का आदेश दिया.
एसएसपी ने अपने आदेश में कहा, मवेशिओं की तस्करी में उनकी संलिप्तता अन्य एसपीओ और पुलिस विभाग के अधिकारियों पर बुरा प्रभाव डाल सकती है और जनता के सामने पुलिस की छवि खराब कर सकती है. अधिकारियों ने कहा कि चार एसपीओ के आचरण की जांच का आदेश 28 फरवरी को दिया गया था, जब यह पता चला था कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशिओं के साथ तस्करों को सुरक्षित मार्ग की सुविधा प्रदान करने में शामिल थे.