सूरत: सूरत एसओजी पुलिस ने 7.158 किलो सोने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four Smuggler Arrested Near Surat Airport) है. यह गिरोह दुबई के व्यापारियों से सोने का पेस्ट लाता था, सोने के साथ रसायनों को मिलाकर दुबई से सूरत तक सोने की तस्करी करता था. बता दें, गिरोह तस्करी के दौरान सुरक्षा जांच से बचने के लिए अंडरवियर में छिपा देते थे. दरअसल, इस गिरोह के दो सदस्य सोने को छुपाकर दुबई से तस्करी कर रहे थे, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यह गिरोह वाहन से डुम्मस एस.के. नगर चौराहे से गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर देर रात एओजी पुलिस ने होंडा सिविक कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है.
हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों के अंडरवियर और बूट से सोना बरामद हुआ है. जिसका वजन 7.158 किलो है. जिसकी कीमत 4,29,48,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सूरत शहर के संयुक्त पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा कि सूरत एसओजी पुलिस को सूचना मिली थी कि सोने की तस्करी हो रही है. दुबई से आने वाले सोने पर कस्टम ड्यूटी से बचने का काम किया जा रहा है. जिससे पिछले 15 दिनों से इस गिरोह पर हमारी नजर बनी हुई थी. बीती रात एसके नगर चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान इस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया. इस गिरोह के चार सदस्यों में से दो सदस्य फेनी और नीरव दुबई से आ रहे थे. दो अन्य व्यक्ति उमेश और सावंत यहां से सोने कि तस्करी में मदद करते थे. ये लोग एक दुबइ कि ट्रीप के 25 हजार रुपए देते थे। इसके अलावा आने-जाने का टिकट भी दिया जाता था और वहां ठहरने की सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती थीं.