नई दिल्ली :रोहिणी कोर्ट में हुई कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या के मामले में उसका बदला लेने के लिए शूटर बड़ी साजिश रच रहे हैं. यह खुलासा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए गोगी गैंग के शूटरों ने किया है. स्पेशल सेल ने गोगी के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है जो टिल्लू एवं उसके साथियों पर हमले के लिए बड़ी साजिश रच रहे थे. पुलिस ने इनके पास से काफी हथियार भी बरामद किए हैं.
जानकारी के अनुसार एक दशक से टिल्लू और जितेंद्र गोगी गैंग के बीच रंजिश चल रही है. इस रंजिश में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. बीते 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में टिल्लू के साथियों ने पेशी के दौरान जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के दौरान दोनों हमलावर भी मौके पर मारे गए थे. इसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों गैंग आपस में बड़े स्तर पर भीड़ सकते हैं. इनके बीच में कई अन्य हत्याओं को अंजाम भी दिया जा सकता है. इसे लेकर जहां एक तरफ जेल प्रशासन को अलर्ट किया गया था तो वहीं दूसरी तरफ स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी दोनों गैंग के बदमाशों को लेकर छानबीन कर रही थी.
हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि गोगी गैंग के शूटर इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए मौका तलाश रहे हैं. इसके लिए वह जेल में बंद सुनील मान उर्फ टिल्लू और उसके गैंग से जुड़े हुए लोगों की हत्या कर सकते हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही थी. उन्हें पता चला कि ऐसे चार शूटर वारदात के लिए बड़ी साजिश रच रहे हैं.
इस इनपुट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल हमले में किया जाना था. उनसे पूरी साजिश को लेकर पूछताछ चल रही है.