दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : मकान में पटाखे में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत - Explosion crackers shop fire in Namakkal

तमिलनाडु के नमक्कल जिले में एक घर में विस्फोटक के बाद पटाखे की दुकान में आग लगने चार लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गए.

Etv BharatExplosion at firecracker shop owner's house - 4 killed
Etv Bharatतमिलनाडु : मकान में पटाखे में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत

By

Published : Dec 31, 2022, 1:46 PM IST

नमक्कल: तमिलनाडु के नमक्कल जिले के एक मकान में हुए विस्फोट में एक पटाखे की दुकान के मालिक और तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए. उस घर में कथित रूप से पटाखे रखे हुए थे. यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि विस्फोट तड़के करीब चार बजे अचानक हुआ.

इसमें मोहनूर में एक मकान और आसपास के कुछ अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा चार व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, दमकल की गाड़िय़ों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि लाइसेंस धारक तिल्लई कुमार (37) ने अपने घर में पटाखा क्यों रखा हुआ था. यह घटना तड़के करीब चार बजे हुई. इस हादसे में तिल्लई कुमार, उसकी मां सेल्वी (57) और पत्नी प्रिया (27) की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- गुजरात के नवसारी में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि हालांकि, कुमार की चार साल की बेटी बाल-बाल बच गई. अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के चलते कुमार के पड़ोस में रहने वाली 70 वर्षीय एक महिला की भी मौत हो गई. विस्फोट होने या मकानों को हुए नुकसान के कारण जलने या घायल होने वाले चार व्यक्तियों को इलाज के लिए नमक्कल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार करते हुए कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट-सर्किट से या फिर किसी मोमबत्ती से पटाखों में आग लगने की वजह से हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details