नई दिल्ली : तेलंगाना के पूर्व सांसद और भाजपा नेता एपी जितेंद्र रेड्डी (AP Jithender Reddy) के घर से उनके दो निजी कर्मचारियों सहित चार लोगों के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना नई दिल्ली स्थित उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. इस मामले को लेकर पूर्व सांसद के पीए ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें कहा गया है कि सांसद के ड्राइवर थापा और सहयोगी एम रवि सहित चार लोगों को अगवा किया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के महबूबनगर जिले के पूर्व सांसद एवं बीजेपी नेता एपी जितेंद्र रेड्डी का घर नई दिल्ली इलाके में है. सोमवार को वह हैदराबाद में मौजूद थे. उस दौरान उन्हें पीए ने कॉल कर बताया कि कुछ लोग गाड़ी में आकर घर से दो कर्मचारियों सहित चार लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए हैं. जिन लोगों को अगवा किया गया है उनमें से थापा पिछले कुछ समय से पूर्व सांसद के पास काम कर रहा था. वहीं रवि उनका करीबी बताया गया है. वर्ष 2014 से 2019 तक जब वह सांसद रहे तो रवि उनका काफी काम संभालता था.