झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में सेप्टिक टैंक में पाइप लगाने के दौरान दर्दनाक हादसा सामने आया है. मंगलवार को सेप्टिक टैंक में पानी निकासी के लिए पाइप लागने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण दम घुटने से 4 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार ये मामला झज्जर जिले के जाखोदा गांव का है. मृतकों की पहचान दीपक, महेंद्र, सतीश और एक अन्य व्यक्ति (जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक महेंद्र चिनाई मिस्त्री का काम कार्य करता था. मृतकों में सतीश और एक अन्य प्रवासी मजदूर भी शामिल था. जिसकी शिनाख्त अभी की जा रही है. वहीं, मृतक दीपक बहादुरगढ़ के जसौरखेड़ी गांव का रहने वाला था और जाखोदा गांव में किराए का कमरा बना रखा था. वहीं, पर ये हादसा हुआ है.