नागौर. राजस्थान के मेड़ता में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों ने एक साथ जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस उपअधीक्षक नूर मोहम्मद और वृत निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा मय टीम मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हैं.
दरअसल, नागौर जिले के मेड़ता में रविवार सुबह एक ही परिवार के चार लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की. परिवार में पति, पत्नी और उनकी दो पुत्रियों ने खुदकुशी का प्रयास किया. पड़ोसियों की जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने परिवार के चारों लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक अभी चारों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना से इलाके में मचा हड़कंप : सामूहिक रूप से सुसाइड के प्रयास के इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. इसके कारण को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. बता दें कि इसी सप्ताह बीकानेर में भी पांच लोगों ने सामूहिक रूप से सुसाइड किया था. बीकानेर जिले में पति-पत्नी और तीन बच्चों ने सामूहिक रूप से सुसाइड कर इलाके में सनसनी फैला दी थी. वहीं आज मेड़ता में चार लोगों के सामूहिक रूप से सुसाइड का प्रयास इलाके में चर्चा का विषय बन गया.
पढ़ें :राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस : पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की ओर से सुसाइड करने का प्रयास की जांच अब स्थानीय पुलिस कर रही है. चारों को हायर सेंटर अजमेर रेफर किया गया है. पुलिस की टीम भी अजमेर गई है, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक होने पर बयान लिया जा सके.