भटकल (कर्नाटक):उत्तरकन्नड़ जिले में भटकल तालुक के हडवल्ली गांव के पास शुक्रवार को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संपत्ति विवाद के चलते हत्या की गई है. भटकल ग्रामीण थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक परिवार के एक रिश्तेदार विनय भट ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि विनय भट्ट ने शंभू हेगड़े (65), उनकी पत्नी मादेवी हेगड़े (45), बेटे राजीव हेगड़े (34) और हडावली गांव के ओनिबागिलु की बहू कुसुमा भट (30) की बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी.
इस दौरान अंदर सो रहा बच्चा और पड़ोस के घर में रहने वाला एक अन्य बच्चा हत्यारे के चंगुल से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी विनय भट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.