दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जोधपुर सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान में जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे संख्या 25 पर एक सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित 4 की मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखचच्चे उड़ गए. मरने वालों में दो बच्चों की उम्र 4-5 साल, जबकि एक की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.

1
1

By

Published : Apr 29, 2021, 8:37 AM IST

जोधपुर. जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे- 25 पर एक भीषण सड़क हादसे में 3 मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई. हादसा भांडू-नारनाडी निकट बीती देर रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ. जहां कार और ट्रोले में आमने-सामने भीषण भिडंत हो गई.

पढ़ेंःबैंक नेटवर्क हैक कर 86 लाख रुपए नकदी निकालने के मामले में 1 नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

टक्कर इतनी भीषण थी कि दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पिता और एक पुत्र की अस्पताल ले जाते वक्त बीच रास्ते में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. बोरानाड़ा थाना अधिकारी किशनलाल विश्रोई, एसीपी मांगीलाल राठौड़ आदि मौके पर पहुंचे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार को मौके से हटाया गया.

पढ़ेंःकोरोना का खौफ : बुजुर्ग विधवा के शव को गांव वालों ने बाहर ही रोका, पुलिसकर्मियों ने करवाया अंतिम संस्कार

एसीपी बोरानाड़ा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि देर रात साढ़े 11 बजे के आस पास नारनाड़ी-भांडू के बीच में कार और ट्रक ट्रोला के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details