सीकर (राजस्थान).जिले के फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसकी जद में आने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसा जिले के फतेहपुर में सालासर हाईवे पर हुआ. बताया गया कि तेज गति से ओवरटेक करते समय ट्रोले ने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी. इसमें कार सवार राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई.
घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को कार से बाहर निकाला गया. साथ ही बताया गया कि ट्रोला ईट से लदा था, जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, डीएसपी राजेश विधार्थी, एसएचओं केके धनकड़ सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से गाड़ी को अलग कर शवों का बाहर निकाला. इसके बाद शवों को राजकीय धानुका उपजिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया गया.