दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड के हजारीबाग में दम घुटने से चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर - कटकमदाग थाना पुलिस

Four people died due to suffocation in Hazaribag. हजारीबाग में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोयले के धूएं के कारण ये हादसा हुआ है.

Four people died due to suffocation in Hazaribag
Four people died due to suffocation in Hazaribag

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Dec 21, 2023, 12:52 PM IST

दम घुटने से चार लोगों की मौत

हजारीबाग: जिले के कटकमदार थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, एक नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाले सात लोग एक ही कमरे में सो रहे थे. रात को उसने अपने कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी. इसकी गैस से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमरे में कोयला जलाने के बाद सभी लोग कमरे का दरवाजा बंद कर सो रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. नेटवर्किंग कंपनी का नाम रॉयल हेल्थ इंडिया है. वे तरह-तरह के चूर्ण बनाकर घर-घर बेचते थे. सभी मृतक बिहार के बताये जा रहे हैं.

मृतकों में राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रिंस कुमार और अरमान अली शामिल हैं. वहीं रोहित यादव, राकेश कुशवाह, सलमान खान घायल हुए हैं. जिनका इलाज हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी घायल और मृतक बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच:जिस कमरे में ये घटना हुई उसके बगल के कमरे में कुणाल यादव भी रह रहे थे. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सुबह 7:00 बजे कुछ लोग उस कमरे के बाहर पहुंचे और उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में दरवाजा तोड़ दिया गया. तोड़ने के बाद देखा गया कि चार लोग मृत पड़े हुए हैं और तीन की हालत गंभीर है. ऐसे में तीनों को अस्पताल ले जाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि रात में एक साथ खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरे में चले गये थे. ठंड बहुत थी इसलिए कमरे में ही अंगीठी जलाई गई थी. सूचना मिलने के बाद कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Four Died in Road Accident: हजारीबाग के चरही घाटी में भीषण हादसा, चार लोगों की मौत, बिहार के मुजफ्फरपुर से पूजा करने जा रहे थे रजरप्पा

यह भी पढ़ें:Giridih Bus Accident: हादसे में मरने वालों की संख्या हुई चार, अस्पताल में घायलों से मिलीं मंत्री बेबी देवी

यह भी पढ़ें:खूंटी में बड़ा हादसा, अनियंत्रित सवारी गाड़ी खाई में गिरी, चार की मौत, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Dec 21, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details