दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के छतरपुर में शराब पीने से चार लोगों की मौत, कई बीमार - Two people died due to drinking

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम परेथा में तेहरवीं में शामिल होने पहुंचे चार लोगों की शराब पीने से मौत हो गई. वहीं गांव के कुछ अन्य लोग बीमार बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

चार लोगों की मौत
चार लोगों की मौत

By

Published : Feb 14, 2021, 11:02 PM IST

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं गांव के कुछ अन्य लोग बीमार हैं. मामले की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जानकारी के अनुसार जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के शीतल अहिरवार की पत्नी की तेरहवीं थी. रिश्तेदार सहित गांव के कई अन्य लोग शामिल होने के लिए आए थे.

तेरहवीं में किया था शराब का सेवन

तेरहवीं के दूसरे दिन शीतल अहिरवार एवं उसके बेटों ने रिश्तेदारों एवं कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर शराब पीनी शुरू कर दी. परिवार के लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन तक लगातार यह लोग शराब पीते रहे, इसी बीच 13 तारीख को शीतल अहिरवार के 25 वर्षीय बेटे हर गोविंद की मौत हो गई. इससे पहले कि गांव के लोग कुछ समझ पाते कुछ ही घंटों बाद खुद शीतल अहिरवार की भी अचानक मौत हो गई. इसमें आज दो और लोगों की मौत हो गई. लेकिन तभी अचानक शीतल के बड़े बेटे जयराम और गांव के कुछ और लोगों की भी तबीयत खराब होनी शुरू हो गई. आनन-फानन में शीतल अहिरवार के बड़े बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है, तो वहीं गांव के अन्य लोगों की भी तबीयत खराब होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

शराब पीने से पिता-पुत्र की मौत

डॉक्टरों की टीम एवं पुलिस पहुंचा गांव

मामले की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं मौत किस वजह से हुई है, इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. लेकिन जब डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची, तो उन्हें फिलहाल सिर्फ इस बात का ही पता चल सका है कि गांव के कुछ लोगों ने इस परिवार के साथ शराब पी थी शराब जहरीली थी या नहीं यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details