रायबरेली:जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में कथित जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है.वहीं, कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना है. डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर आईजी को भेजा गया है. दो लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इस घटना के जिम्मेदार आबकारी निरीक्षक अजय कुमार व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने बताया कि इस घटना में दोषी एक निरक्षक व कांस्टेबल और जिला आबकारी अधिकारी भी निलंबित कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम पूरे छत्ता गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष और राम सुमेर पुत्र गजोधर उम्र 48 वर्ष निवासी पहाड़पुर की मौत हुई है.
वहीं, गांव के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष की हालत गंभीर है. जिनका इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा. इनके अलावा कई अन्य के गंभीर होने की सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद मौतें हुई हैं.