सोनीपत: गोहाना के शामड़ी गांव (shamdi village gohana) के चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में तीन गोहाना के शामड़ी गांव के रहने वाले थे, जबकि चौथा उनका रिश्तेदार पानीपत के बुडशाम गांव का रहने वाला था. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से चारों की मौत हुई है, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि चारों ने पानी में कैमिकल मिलाकर पिया है. जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.
सोनीपत के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि चारों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद चारों की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक शामड़ी गांव निवासी सुरेंद्र (35 साल), सुनील (30 साल), अजय (31 साल) और बंटी ने रविवार को शराब पी थी. इनमें से सुनील और अजय पानीपत शुगर मिल में कम करते थे. चारों ने अजय के रिश्तेदार के साथ शराब पी और उसके बाद अपने घर चले गए.