दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के बागेश्वर में कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कार खाई में (car fell into ditch) गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई (Four people died). जबकि ढाई साल की मासूम और एक महिला की गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

FOUR PEOPLE DIED
FOUR PEOPLE DIED

By

Published : Dec 8, 2022, 8:30 PM IST

बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां रमाणी-कनौली मोटर मार्ग पर कार गहरी खाई (car fell into ditch) में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत (Four people died) हो गई. जबकि एक मासूम समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोग प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए. यहां से 108 के माध्मय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नामतीचेटाबगड़ से शामा आ रही कार संख्या यूए-04-ई4727 शामा कनौली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिसमें कार सवार चेटाबगड़ निवासी दरपान सिंह 60 वर्ष पुत्र दान सिंह, लीला देवी 55 वर्ष पत्नी खुशाल सिंह, गोपुली देवी 62 वर्ष पत्नी गोपाल सिंह और भनार गांव निवासी मानुली देवी 52 वर्ष पत्नी पान सिंह की मौत हो गई है, जबकि भनार निवासी पुष्पा देवी 35 वर्ष पत्नी बलवंत सिंह और ढाई साल की मासूम ज्योति घायल हो गई है.
पढ़े-हरिद्वार सड़क हादसे में पिता बेटी की मौत, मां और दो बच्चे हायर सेंटर रेफर

स्थानीय ग्रामीण घायलों को प्राइवेट वाहन से खड़लेख तक लाए. यहां से उन्हें 108 एंबुलेंस से सीएचसी कपकोट लाए. सूचना के बाद थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों को खाई से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details