बेगूसराय: बिहार केबेगूसराय में भीषण आगलगी है. इस अगलगी की घटना में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए. हालांकि अभी तक सिर्फ दो लोगों के ही शव बरामद हुए हैं. परिजनों के मुताबिक मृतक महिला गर्भवती थी, इसी महीने प्रसव होने वाला था. घटना जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है.
रात को सोते वक्त शॉर्ट सर्किट से आग:परिजनों के मुताबिक रात को जब सभी लोग सो रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश में पति-पत्नी भी आग की चपेट में आ गए. मृतकों में नीरज पासवान (33), कविता देवी (25) और उनके दो छोटे बच्चे लव (5) और कुश (3) शामिल हैं. वहीं, आसपास की कई झोपड़ियां भी आग की चपेट में आईं हैं. जिस वजह से कई बकरियां और अन्य सामान जलकर खाक हो गए.
क्या बोले परिजन?:घटना के संबंध में मृतक नीरज के पिता राम कुमार पासवान ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थे. वह बहियार गए हुए थे, तभी उनको सूचना मिली कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना मे उनका बड़ा लड़का, उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई.
"रात को मेरा बेटा नीरज अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ सोए थे, तभी पता नहीं कैसे घर में अचानक आग लग गई. बहुत बचने की कोशिश की लेकिन कोई नहीं बचा. सभी लोगों की जलकर मौत हो गई. मेरी बहू कविता गर्भवती थी, इसी महीने उसका प्रसव भी होने वाला था."- राम कुमार पासवान, मृतक नीरज के पिता
मौके से 2 शव बरामद: वहीं, आग लगने की सूचना पर जबतक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तबतक सब कुछ जलकर राख हो गया था. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी तक पुलिस को दो शव ही मिले हैं. दोनों पति-पत्नी के बताए जा रहे हैं.