दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dantewada Naxalite attack: दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सली अटैक, चार संदिग्धों की हुई गिरफ्तारी

अरनपुर नक्सली हमले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. दंतेवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Dantewada Naxalite attack
दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सली अटैक

By

Published : May 5, 2023, 3:54 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के अरनपुर नक्सली हमले को लेकर सुरक्षाबलों की टीम लगातार जांच में जुटी है. इन्वेस्टिगेशन में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चार लोगों की गिरफ्तारी अरनपुर और उसके आस पास के इलाकों से की गई हैं. पुलिस ने बताया है कि सभी गिरफ्तार किए गए चारों इस हमले के संदिग्ध हैं. अभी जांच चल रही है. चारों का अस्पताल में मेडिकल कराया गया. उसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने इन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस केस में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने चारों संदिग्धों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

अरनपुर थाना क्षेत्र से हुई चारों की गिरफ्तारी: दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि "चारों संदिग्धों की गिरफ्तारी अरनपुर के आस पास के इलाकों से हुई है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है". पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों के नक्सलियों से सांठगांठ की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पूरी पूछताछ होने के बाद ही पुलिस इस बारे में कुछ कह सकेगी.

ये भी पढ़ें: Dantewada Naxal attack: सीएम बघेल ने शहीद जवानों को दिया कंधा

26 अप्रैल को हुआ था आईईडी ब्लास्ट: 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमला हुआ था. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी जवानों से भड़ी बस को उड़ा दिया था. जिसमें 10 डीआरजी के जवान शहीद हुए थे. जबकि एक ड्राइवर की मौत इस हमले में हो गई थी. अरनपुर और समेली कैंप के बीच यह नक्सली हमला हुआ था. इस नक्सली हमले के बाद से ही इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है. उसी क्रम में आज चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें एक नाबालिग लड़का भी बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details