मंगलुरु: उडुपी जिले के केम्मन्नू में रविवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार एक नकाबपोश व्यक्ति जबरन घर में घुसा और हसीना (46) और उसके 23, 21 और 12 साल के तीन बच्चों पर बेरहमी से हमला किया. हमले में हसीना की सास गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़िता का पति खाड़ी देश में काम करता है. उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने अपराध स्थल का दौरा किया और कहा कि हत्याओं के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.
केरल में किसान ने की आत्महत्या :उधर, केरल में अलप्पुझा के कुट्टानाड क्षेत्र में एक किसान ने कथित तौर पर धान की फसल का भुगतान नहीं मिलने और आर्थिक समस्याओं के कारण शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.