दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में बड़ी वारदात, एक परिवार के चार लोगों की चाकू मारकर हत्या - कर्नाटक में चाकू मारकर हत्या

कर्नाटक के उडुपी जिले के केमन्नू में एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हमले में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. Four of family stabbed to death in Udupi.

Four of family stabbed to death in Udupi
कर्नाटक में बड़ी वारदात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2023, 3:31 PM IST

मंगलुरु: उडुपी जिले के केम्मन्नू में रविवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार एक नकाबपोश व्यक्ति जबरन घर में घुसा और हसीना (46) और उसके 23, 21 और 12 साल के तीन बच्चों पर बेरहमी से हमला किया. हमले में हसीना की सास गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पीड़िता का पति खाड़ी देश में काम करता है. उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने अपराध स्थल का दौरा किया और कहा कि हत्याओं के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

केरल में किसान ने की आत्महत्या :उधर, केरल में अलप्पुझा के कुट्टानाड क्षेत्र में एक किसान ने कथित तौर पर धान की फसल का भुगतान नहीं मिलने और आर्थिक समस्याओं के कारण शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि तकाझी के आंबेडकर कॉलोनी निवासी के जी प्रसाद ने शुक्रवार रात को जहर खा लिया, उसे तिरुवल्ला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि क्या आर्थिक संकट के कारण उसने यह कदम उठाया लेकिन प्रसाद के दोस्तों और अन्य किसानों ने आरोप लगाया कि किसान को फसल की रकम सरकार से नहीं मिली थी और इसी के कारण उसने परेशान हो कर यह कदम उठाया. किसान द्वारा कथित तौर पर लिखा एक पत्र भी मिला है जिसमें उसने आरोप लगाया कि रास्य सरकार तथा कुछ बैंक उसकी मौत के जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें

कर्नाटक में लापता पूर्व सैनिक का शव झील से बरामद, पुलिस कर रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details