मैसुरु :कर्नाटक के मैसुरु में किराए के एक मकान में रविवार दोपहर एक ही परिवार के चार सदस्यों को मृत पाया गया (Four Of A Family Found Dead). पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसे संदेह है कि इन लोगों ने आपसी सहमति से खुदकुशी कर ली.
पुलिस के अनुसार, चामुंडीपुरम में महादेवस्वामी (48), उनकी पत्नी अनीता (35), बेटियां चंद्रकला (17) और धनलक्ष्मी (15) अपने घर में मृत पाई गईं. यहां बांदीपलया में महादेवस्वामी मार्केट एजेंट था.
पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने दो दिनों से उस मकान का दरवाजा बंद पाया था. उसके बाद उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, '(मकान के) आगे का दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए हमने पीछे का दरवाजा खोला, और हमने उन्हें मृत पाया. उन चारों में एक फंदे से लटकी मिली, जो बड़ी बेटी जान पड़ती है. अन्य लोग फर्श पर मृत मिले.'