दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Four Of A Family Found Dead: एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले, पुलिस को सामूहिक आत्महत्या का संदेह - कर्नाटक क्राइम न्यूज

कर्नाटक के मैसुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए (Four Of A Family Found Dead). पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Four Of A Family Found Dead
एक ही परिवार के चार सदस्य मृत मिले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 9:55 PM IST

मैसुरु :कर्नाटक के मैसुरु में किराए के एक मकान में रविवार दोपहर एक ही परिवार के चार सदस्यों को मृत पाया गया (Four Of A Family Found Dead). पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उसे संदेह है कि इन लोगों ने आपसी सहमति से खुदकुशी कर ली.

पुलिस के अनुसार, चामुंडीपुरम में महादेवस्वामी (48), उनकी पत्नी अनीता (35), बेटियां चंद्रकला (17) और धनलक्ष्मी (15) अपने घर में मृत पाई गईं. यहां बांदीपलया में महादेवस्वामी मार्केट एजेंट था.

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने दो दिनों से उस मकान का दरवाजा बंद पाया था. उसके बाद उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, '(मकान के) आगे का दरवाजा अंदर से बंद था इसलिए हमने पीछे का दरवाजा खोला, और हमने उन्हें मृत पाया. उन चारों में एक फंदे से लटकी मिली, जो बड़ी बेटी जान पड़ती है. अन्य लोग फर्श पर मृत मिले.'

उन्होंने कहा कि इस मकान का मालिक फर्स्ट फ्लोर पर रहता है, जबकि महादेवस्वामी का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर पिछले दो महीने से किरायेदार के तौर पर रह रहा था.

मैसूर सिटी पुलिस कमिश्नर रमेश बनोथ, डीसीपी मुथुराज और जाहन्वी ने घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी जुटाई. इस संबंध में केआर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. महादेव स्वामी आरएमसी मार्केट में एजेंट के रूप में काम कर रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कारोबार में घाटा होने के कारण महादेव स्वामी कर्ज में डूबा हुआ था. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details