दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम: सुरक्षा बलों ने चार उग्रवादियों को पकड़ा, भारी मात्रा में हथियार बरामद - NSCN KYA

सुरक्षा बलों ने असम-अरुणाचल प्रदेश की सीम पर जंगलों में अभियान चला कर चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (KYA) से जुड़े हुए थे.

असम-अरुणाचल प्रदेश की सीम
असम-अरुणाचल प्रदेश की सीम

By

Published : Aug 11, 2021, 12:41 PM IST

गुवाहाटी : असम पुलिस और 19 असम राइफल्स के जावनों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (KYA) से जुड़े हुए थे.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने असम और अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास टिंकोपानी रिजर्व फॉरेस्ट में नौ अगस्त की रात से 10 अगस्त की शाम तक तलाशी अभियान चलाया.

ऑपरेशन के दौरान NSCN (KYA) / ENNG के चार उग्रवादियों ओसा गंगसा, पुमला पांसा, पंगलांग गंगसा और जंगंग पतादम को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान इन्होंने एक जगह पर हथियार छुपाए जाने की जानकारी काबूल की.

इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और तीन एमक्यू 81 असॉल्ट राइफल्स, 294 लाइव राउंड, 7 मैगजीन, 3 मोबाइल फोन और अन्य कैंप सामग्री बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details