Naxalites Arrested In Dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलियों को बड़ा झटका, चार नक्सली गिरफ्तार, इनमें एक माओवादी पर था एक लाख का इनाम
Naxalites Arrested In Dantewada दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर जबरदस्त सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक लाख का एक इनामी नक्सली है. बाकी तीन नक्सलियों में एक महिला नक्सली शामिल है. Dantewada Naxal News
दंतेवाड़ा: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दंतेवाड़ा के जंगलों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. दंतेवाड़ा पुलिस ने इस बात की जानकारी मंगलवार को मीडिया को दी.
दंतेवाड़ा एसपी ने दी जानकारी: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि जिले में 19 अगस्त से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान लगातार जंगलों और नक्सली इलाकों में सर्चिंग कर रहे हैं. डीआरजी जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. उसी के तहत मंगलवार को चार नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.
गिरफ्तार पुरुष नक्सलियों के नाम
लोड्डे मुचाकी उर्फ नंदा, कई बड़ी नक्सली घटनाओं में यह शामिल रहा है
कलमु हेमला उर्फ चुला, यह युवाओं को नक्सली संगठन से जोड़ने का काम करता था और बैनर पोस्टर लगाता था.
पांडू मुचाकी, यह सीएनएम सदस्य के तौर पर कार्य कर रहा था. रेल पटरी उखाड़ने, पुलिस जवानों की रेकी करने जैसी वारदात में यह शामिल रहा है
ऐसे पकड़े गए नक्सली: एडिशनल एसपी केके चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को डीआरजी की टीम जब गश्त कर रही थी. तब उन्हें नहाडी छोटेहिडमा के जंगल में चार संदिग्ध लोग दिखे. जिसके बाद पुलिस पार्टी ने उन्हें रोका. लेकिन वह नहीं रूके और भागने लगे. फिर डीआरजी के जवानों ने घेरेबंदी कर उन्हें धर दबोचा. पुलिस पूछताछ करने पर चारों ने बताया कि वह लंबे समय से नक्सली संगठन में जुड़ कर कार्य कर रहे हैं
नक्सली नंदा पर था एक लाख का इनाम: गिरफ्त में आए सभी नक्सलियों ने बताया कि वे नक्सलियों के कई संगठनों से जुड़े हुए थे. माओवादी संगठन चेतना नाट्य मंडली से भी यह जुड़े हुए हैं. इनमें नंदा, पोरोहिदमा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष है. जबकि अन्य नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन चेतना नाट्य मंडली के सदस्य हैं. लोड्डे मुचाकी उर्फ नंदा पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से माओवादी झंडा, पर्चा, नक्सली साहित्य, पायल , डफ और सीएनएम वर्दी मिली है.