हैदराबाद: तेलंगाना इंटर परीक्षा के मंगलवार को नतीजे घोषित किए जाने पर फेल हो गए चार छात्रों ने आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही आत्महत्या करने वाले इंटर के छात्रों की संख्या 12 हो गई है. पुलिस के मुताबिक राजकीय कॉलेज में इटर प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली मणिकोंड़ा केपीआर कॉलोनी का एक छात्र (16) बिल्डिंग से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. वह छात्र तीन विषयों में फेल हो गया था.
इसी प्रकार एक अन्य छात्र (17) ने भी बुधवार को परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह वनस्थलीपुरम में रहता था और हस्तिनापुरम में एक निजी कॉलेज में इंटर के पहले वर्ष की पढ़ाई करता था. इसी तरह पंजगुट्टा प्रतापनगर और खम्मम जिले से इंटर की परीक्षा में असफल होने पर छात्रों द्वारा आत्महत्या के दो और मामले सामने आए हैं. इनमें पंजागुट्टा प्रतापनगर में, एक छात्र (16) ने परीक्षा में असफल होने पर बुधवार को उस समय आत्महत्या कर ली जब घर पर कोई नहीं था.