दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News : तेलंगाना इंटर परीक्षा में फेल होने पर चार और छात्रों ने की आत्महत्या, अब तक 12 छात्र दे चुके हैं जान

तेलंगाना में इंटर की परीक्षा में फेल होने के बाद चार और छात्रों ने आत्महत्या कर ली. इस तरह अब तक परीक्षा में फेल होने की वजह से सुसाइड करने वाले छात्रों की संख्या 12 हो गई है.

Four more students commit suicide after failing in Telangana inter exam
तेलंगाना इंटर परीक्षा में फेल होने पर चार और छात्रों ने की आत्महत्या

By

Published : May 11, 2023, 4:05 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना इंटर परीक्षा के मंगलवार को नतीजे घोषित किए जाने पर फेल हो गए चार छात्रों ने आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही आत्महत्या करने वाले इंटर के छात्रों की संख्या 12 हो गई है. पुलिस के मुताबिक राजकीय कॉलेज में इटर प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली मणिकोंड़ा केपीआर कॉलोनी का एक छात्र (16) बिल्डिंग से कूद गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई. वह छात्र तीन विषयों में फेल हो गया था.

इसी प्रकार एक अन्य छात्र (17) ने भी बुधवार को परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह वनस्थलीपुरम में रहता था और हस्तिनापुरम में एक निजी कॉलेज में इंटर के पहले वर्ष की पढ़ाई करता था. इसी तरह पंजगुट्टा प्रतापनगर और खम्मम जिले से इंटर की परीक्षा में असफल होने पर छात्रों द्वारा आत्महत्या के दो और मामले सामने आए हैं. इनमें पंजागुट्टा प्रतापनगर में, एक छात्र (16) ने परीक्षा में असफल होने पर बुधवार को उस समय आत्महत्या कर ली जब घर पर कोई नहीं था.

वहीं खम्मम जिले के करेपल्ली मंडल के एक छात्र (16) ने कारेपल्ली के एक कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष की पढ़ाई की. लेकिन परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, उसे खम्मम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि तेलंगाना के कई जिलों से ऐसे छात्रों द्वारा आत्महत्या के आठ मामले सामने आए थे, जो या तो इंटर की परीक्षा में फेल हो गए थे या परीक्षा में कम अंक आए थे. तेलंगाना सरकार ने मंगलवार को इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष (11वीं और 12वीं कक्षा) की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए.

ये भी पढ़ें - Telangana News : तेलंगाना में इंटर में फेल होने पर आठ छात्रों ने दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details