दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के चार और जिलों में रविवार को लगेगा लॉकडाउन - मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस

मध्यप्रदेश के चार और जिलें बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन रहेगा.

मध्य प्रदेश के चार जिलों में लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के चार जिलों में लॉकडाउन

By

Published : Mar 25, 2021, 8:27 AM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने चार और जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है. राज्य के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है.

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी भी दी. प्रदेश के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन रहेगा.

पढ़ें : गुजरात : लॉकडाउन की अफवाह, मजदूर कर रहे पलायन


उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 की रोकथाम के लिए 26,90,646 लोगों को टीका लगाया गया है.अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अगले तीन माह में सभी लक्षित समूहों को टीका लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details