गया में जुड़वा बच्चों की पिता ने की हत्या गया:बिहार के गया में कलयुगी मां द्वारा अपने दो साल के बच्चे की हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब एक पिता की हैवानियत सामने आई है. मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी रोड नंबर 5 में एक कलयुगी पिता ने अपने 4 माह के जुड़वा बच्चों की पटक-पटककर हत्या कर दी. घटना देर रात्रि की है. गुरुवार की सुबह को सूचना मिलने के बाद मगध मेडिकल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृत जुड़वा बच्चों के शव को बरामद किया है. वहीं आरोपी पिता फरार हो गया है.
पढ़ें-Gaya Crime News: 2 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, आरोपी मां गिरफ्तार
जुड़वा बच्चों की हत्या के बाद पिता फरार: आरोपी फरार पिता की तलाश में पुलिस जुटी है. अपने ही बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले पिता का नाम देवेश शर्मा है. वहीं, इस संबंध में मृत बच्चों की मां के द्वारा मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में मृत बच्चों की मां रानी देवी ने बताया कि मेरा पति देवेश शर्मा शराब पीता है. घर में कलह करता था. इसी क्रम में बुधवार की रात्रि को उसने घर में मारपीट करनी शुरू कर दी. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि जुड़वा बच्चों की उसके पिता द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली थी.
"पहले उसने मेरे साथ मारपीट की. मुझे उसने जमीन पर पटक दिया और उसके बाद मेरे जुड़वा बच्चों की भी पटक कर हत्या कर दी. मैंने एक बच्चे को पटकते देखा था लेकिन दूसरे की मौत कैसे हुई, नहीं बता सकती हूं."-रानी देवी, जुड़वा बच्चों की मां
"पुलिस मौके पर पहुंची है. मृत जुड़वा बच्चों के शव को बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी पिता फरार हो गया है. वहीं, मृत बच्चों की मां के द्वारा इस मामले के संबंध में थाना में लिखित शिकायत की जा रही है."-शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष
"फिलहाल इस तरह की बड़ी घटना करने वाला आरोपित पिता फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- मोहम्मद खुर्शीद आलम, एसडीपीओ, विधि व्यवस्था