पटना: बिहार के दानापुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना (Crime in Danapur) सामने आई है. यहां पर एक चार माह की मासूम बच्ची से दुष्कर्म (Four month girl Molested in Danapur) की घटना घटी है. हैवानियत का यह आरोप 35 वर्षीय युवक पर लगा है. आरोपी रिश्ते में दुधमुंही पीड़िता का नाना लगता है. उसने बच्ची को दुलारने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. ग्रमीणों ने आरोपी को पकड़कर खूब पीटा और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पीड़िता की मां के बयान पर आरोपी संतोष राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बच्ची को खेलाने के बहाने की दरिंदगी: बताया जाता है कि आरोपी संतोष अपनी बहन के ससुराल आया था. यहां आने के बाद उसने सुबह में शराब पी ली थी. उसके बाद वह पड़ोस में चला गया. वहां मासूम बच्ची को उसकी मां खेला रही थी. संतोष उसे लेकर खेलाने लगा. मासूम बच्ची रिश्ते में उसकी नतिनी लगेगी. इसी बीच मौका देखकर वह बच्ची को एकांत में ले गया और उससे दुष्कर्म किया. इधर, काफी देर तक बच्ची को वहां नहीं देखकर उसकी मां उसे खोजने लगी. इसी बीच संतोष रोती हुई बच्ची को उसकी मां के पास ले आया. मां ने जब बच्ची के कपड़े में खून देखा तो संतोष से पूछताछ शुरू की.