श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी कश्मीर में सीमांत जिले कुपवाड़ा के माछिल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की असफल कोशिश के दौरान चार अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को मार गिराया है, जो पीओजेके से हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे.
यह गोलीबारी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराने का दावा करने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद हुई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा था कि कुपवाड़ा जिले के डोबनार मच्छल इलाके (एलओसी) में सेना और कुपवाड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
यह ऑपरेशन सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) द्वारा कुपवाड़ा के हंदवाड़ा शहर में एक विस्फोटक सामग्री बरामद करने के दावे के एक दिन बाद आया है. विस्फोटक सामग्री जिसे मोटर शेल बताया जा रहा है, हंदवाड़ा-नौगांव राज्य राजमार्ग के किनारे एक पुलिया के पास भटपुरा गांव में बरामद की गई थी. पुलिस ने बताया कि इससे पहले 3 मई को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के पिंचड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे.