रामगढ़:झारखंड के रामगढ़ जिले में रांची पटना मुख्य मार्ग NH 33 के चुटुपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक स्कूटी पर सवार दो बच्चे सहित एक पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. सड़क हादसे में मारे गए सभी चार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत - Jharkhand news
झारखंड के रामगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के चुटुपालू घाटी क्षेत्र को वनवे किया गया है. गडके मोड़ के पास एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने के लिए पूरी घाटी को वनवे कर किया गया था. जिसके कारण एक ही लाइन में सभी गाड़ियां रामगढ़ से रांची और रांची से रामगढ़ की ओर आवाजाही कर रहीं थीं. इसी दौरान रांची की ओर से आ रहा एक दूध का कंटेनर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही टेंपो और स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. यही नहीं कंटेनर हादसे के बाद करीब 100 मीटर तक स्कूटी सहित पूरे परिवार को घसीटता रहा. इस हादसे में 2 बच्चे एक महिला और स्कूटी चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे में कंटेनर का पहिया महिला और पुरुष के शरीर पर चढ़ गया था. हादसा इतना भयानक था कि डेडबॉडी को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इस हादसे के कारण चुटुपालू घाटी में भीषण जाम लग गया. इस जाम को हटाने में पुलिस को घंटों मशकक्त करना पड़ा.
रामगढ़ थाना इलाके के चुटुपालू घाटी में हुए हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है. हालांकि अभी तक मृतकों के ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. पुलिस ने मृतकों परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. प्रारंभिक तौर पर ये बताया जा रहा है कि मृतक रांची के होटवार के रहने वाले हैं.