यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले के एक कबाड़ गोदाम में आग लग जाने से (Yamunanagar Scrap Godown Fire) एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो (Four Family member Death Fire) गई. मरने वालों में पिता और तीन बच्चे शामिल हैं. जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसा बुधवार देर रात हुआ. हादसे की सूचना पाते ही फौरन मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इस दौरान करीब 17 लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकालने में कामयाब हुई.
बताया जा रहा है कि सिटी सेंटर के पास कबाड़ के गोदाम में इतनी भयंकर आग लग गई. इससे वहां रह रहा एक परिवार इस आग की चपेट में आ गया. कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयंकर थी अंदर जाने का भी रास्ता नही था. फायर और पुलिस की टीम ने पड़ोस के घरों की छत पर जाकर गोदाम की दीवार तोड़ शवों और बाकी मजदूरों को बाहर निकाला.हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मेयर मदन चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए .