डिब्रूगढ़ : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के नेतृत्व वाले संगठन से जुड़े चार सदस्यों को पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद रविवार को असम के डिब्रूगढ़ लाया गया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये चारों आरोपी उन 78 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें अमृतपाल की अगुवाई वाले 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई के दौरान शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल कई आपराधिक मामलों में वांछित है.
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी तेजबीर सिंह हुंडल ने बताया, 'पंजाब में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को यहां लाया गया है. उन्हें डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में रखा जा रहा है.' यहां लाए गए चार आरोपी दलजीत सिंह कालसी, भगवंत सिंह, गुरमीत सिंह और पी.बजेका हैं. असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) शासित राज्य की 27 सदस्य टीम चार आरोपियों के संग डिब्रूगढ़ आई है जिसमें पुलिस महानिरीक्षक स्तर का एक अफसर भी शामिल है.
हालांकि, डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्वेतांक मिश्रा सहित कोई भी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि इन चारों आरोपियों को 2,500 किलोमीटर दूर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित असम में क्यों लाया गया है? इस समय दिल्ली में मौजूद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने संवाददाताओं से कहा कि उनका राज्य जेल में आरोपियों को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करेगा.