मेहसाणा: अवैध तरीके से अमेरिका जाने के चक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी.मानेकपुरा गांव के चौधरी परिवार के चार सदस्य कनाडा से अमेरिका के लिए एक नाव में सवार हुए तभी रास्ते में नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें गुजरात के 4 लोगों चौधरी प्रवीणभाई वेलजीभाई (50), पत्नी चौधरी दक्षाबेन (45), बेटी चौधरी विधिबेन (23) और बेटे चौधरी मितकुमार (20) की मौत हो गई है.
मानेकपुरा का किसान परिवार दो महीने पहले विजिटर वीजा लेकर कनाडा गया था. जानकारी के मुताबिक, एजेंट के मुताबिक अवैध रुप से अमेरिका में घुसने की योजना के तहत वह नाव में बैठा था. परिवार नाव से सेंट लॉरेंस नदी पार करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन खराब मौसम के कारण गंभीर परिणाम सामने आया. संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते समय नाव पलट जाने से कुल 8 लोग डूब गए, जिसमें मानेकपुर के चौधरी परिवार के ये चारों सदस्य शामिल थे.