जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित ओसियां थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. मौके से मिली जानकारी के अनुसार ओसियां थानांतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों के शव आज बुधवार सुबह मिले हैं. उसकी पहचान परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरी देवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और सात महीने की पोती के रूप में हुई है.
मौके के हालात से लग रहा है कि हत्या करने के बाद हत्यारों ने शवों को जलाने का भी प्रयास किया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव खुद मौके पर पहुंच चुके हैं. एफएसएल की टीम भी जोधपुर से घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ साक्षय़ इकट्ठा किए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह नृशंस हत्या की घटना बुधवार तड़के सुबह हुई है. घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब इस घटना का खुलासा हुआ.
आज बुधवार को विधानसभा की शुरूआत होते ही ओसियां विधायक दिव्य मदेरणा ने इस मामले को प्रश्नकाल में उठाया परंतु स्पीकर ने प्रश्नकाल में इस पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा किया है. अपने ट्वीट में लिखा हे कि मुख्यमंत्री जि जी आपका गृह जिला जो राजस्थान का सिरमौर माना जाता है वो अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. 6 महीने की मासूम और उसके पूरे परिवार को मारकर घर में ज़िंदा जलाना एक जघन्य अपराध है. प्रदेश की जनता ने आपको और आपकी सरकार को मौक़ा दिया और उनको मिल रही है मौत.
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है. अपने ट्वीट में लिखा ओसियां के पास रामनगर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या. जिसमें 6 महीने की मासूम भी शामिल है, झकझोर देने वाली घटना है. सुबह से पूरा जोधपुर क्षेत्र स्तब्ध है लेकिन आपकी संवेदना न जागी होगी सीएम साहब! ये प्रकरण आपसी रंजिश से अधिक कानून-व्यवस्था के अस्तित्व का है. इस जघन्यता के दौरान कहां थी पुलिस? कितनी आसानी से अमानवीयता कर गए अपराधी! आपको कोई हक नहीं जनता को दिलासा देने का, आपकी अक्षमता की वजह से राज्य में आपराधिक वातावरण तैयार हुआ है.