दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jodhpur Mass Murder : जोधपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गला काट कर हत्या, शव जलाने का प्रयास - राजस्थान में सामूहिक हत्या की खबरें

आज जोधपुर में एक ही परिवार के चार लोगों की गला काट कर हत्या की खबर सामने आई है. हत्यारों ने हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया है. जिसमें दो महिला, 1 पुरुष और 7 माह की बच्ची शामिल है. आज विधानसभा के सत्र के तीसर दिन की शुरूआत में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने इस मामले को प्रश्नकाल में उठाना चाहा परंतु अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी.

जोधपुर नृशंस हत्याकांड
जोधपुर नृशंस हत्याकांड

By

Published : Jul 19, 2023, 9:21 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 2:38 PM IST

एक ही परिवार के 4 सदस्यों की गला काट कर हत्या

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित ओसियां थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. मौके से मिली जानकारी के अनुसार ओसियां थानांतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों के शव आज बुधवार सुबह मिले हैं. उसकी पहचान परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरी देवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और सात महीने की पोती के रूप में हुई है.

मौके के हालात से लग रहा है कि हत्या करने के बाद हत्यारों ने शवों को जलाने का भी प्रयास किया है. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव खुद मौके पर पहुंच चुके हैं. एफएसएल की टीम भी जोधपुर से घटनास्थल पर पहुंचकर कुछ साक्षय़ इकट्ठा किए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह नृशंस हत्या की घटना बुधवार तड़के सुबह हुई है. घर से धुंआ निकलता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब इस घटना का खुलासा हुआ.

आज बुधवार को विधानसभा की शुरूआत होते ही ओसियां विधायक दिव्य मदेरणा ने इस मामले को प्रश्नकाल में उठाया परंतु स्पीकर ने प्रश्नकाल में इस पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कटघरे में खड़ा किया है. अपने ट्वीट में लिखा हे कि मुख्यमंत्री जि जी आपका गृह जिला जो राजस्थान का सिरमौर माना जाता है वो अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है. 6 महीने की मासूम और उसके पूरे परिवार को मारकर घर में ज़िंदा जलाना एक जघन्य अपराध है. प्रदेश की जनता ने आपको और आपकी सरकार को मौक़ा दिया और उनको मिल रही है मौत.

पढ़ेंJodhpur Mass Murder : जोधपुर की घटना पर बोली कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा, मैं खुद एक महिला हूं पर मैं ही सुरक्षित नहीं

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट करके मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया है. अपने ट्वीट में लिखा ओसियां के पास रामनगर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या. जिसमें 6 महीने की मासूम भी शामिल है, झकझोर देने वाली घटना है. सुबह से पूरा जोधपुर क्षेत्र स्तब्ध है लेकिन आपकी संवेदना न जागी होगी सीएम साहब! ये प्रकरण आपसी रंजिश से अधिक कानून-व्यवस्था के अस्तित्व का है. इस जघन्यता के दौरान कहां थी पुलिस? कितनी आसानी से अमानवीयता कर गए अपराधी! आपको कोई हक नहीं जनता को दिलासा देने का, आपकी अक्षमता की वजह से राज्य में आपराधिक वातावरण तैयार हुआ है.

पढ़ें Jodhpur Mass Murder ओसियां में 4 लोगों को जिंदा जलाने पर सियासत, भाजपा ने कहा- राजस्थान सरकार का इकबाल खत्म हुआ

गला काट कर की गई हत्या :हत्यारों ने जघन्य तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. चारपाई पर सो रहे चारों लोगों के गले काटे गए हैं. उसके बाद शवों को झोपड़े में डालकर आग लगाई गई है. हालांकि 7 माह के मासूम का शव तो जलकर राख हो गई परंतु बाकी सभी के शव अधजली हालत में मिले हैं.

अलसुबह से जुटने लगी सैंकड़ों की भीड़ :बुधवार सुबह जघन्य तरीके से हुई हत्या की खबर के खुलासे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिस तरीके से जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उससे हर कोई स्तब्ध है. फिलहाल पुलिस की तरफ सभी की नजरें है.

पढ़ें बाड़मेर में पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड बुलाया

रंजिश या कुछ और कारण :मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हत्या करने के बाद शवों को जलाने का प्रयास किया गया. परिवार की किसी से रंजिश या पारिवारिक रंजिश सहित सभी तरह के तथ्य को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

घटना के वक्त कौन कहां था :मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुनाराम के दो बेटे हैं. जिसमें एक बेटा हरीश रात को ट्यूबवेल पर गया हुआ था. दूसरा बेटा रेवतराम चेराई गांव में रहता है. उसकी ही पत्नी धापू व बेटी की हत्या हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों घर पहुंचे. उनका रो रोकर बूरा हाल है.

धुआं दिखने पर हुआ खुलासा :पुनाराम का परिवार खेत में ही रहता है. आज बुधवार सुबह घर में से धुआं उठता देख एक ग्रामीण घर के पास गया. जब वह वहां गया तो देखा कि सभी चारपाई खाली थी. जब उसने अंदर झांका तो सभी के शव नजर आए. ऐसा देख उसने इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी.

अपराधी बेखौफ है प्रदेश में :केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटनाक्रम को लेकर कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. आरोपियों को पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details