बरेली : बरेली में देर रात अशोका फोम फैक्ट्री मे भीषण आग लग गई. जिसमें आग की चपेट में आने से चार मजदूरों की जिन्दा जल कर मौत हो गई और छह मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी को उपचार हेतु हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग बुझा ली गई है. हालांकि फैक्ट्री में आग कैसे लगी इनकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बरेली के लखनऊ हाईवे के किनारे अशोका फोम फैक्ट्री है. जिसमें बेड के गद्दों का फोम बनाया जाता है. बुधवार रात फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे तेज धमाके भी हुए. जिस समय आग लगी फैक्ट्री के अंदर लगभग 50 मजदूर अंदर थे. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग बुझाई ली गई थी, लेकिन आग बुझाने तक काफी नुकसान हो चुका था. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चार मजदूरों के कंकाल निकाले गए. इसके अलावा आग से झुलसे छह अन्य मजदूरों को आननफानन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री के भवन की छत भी गल गई.
मौके पर पहुंचे डीएम शिवाकांत दिर्वेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल का मुआयना किया. डीम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल पा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. दुर्घटना में से चार मजदूरों की जिन्दा जल कर मौत हो गई है और छह मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. झुलसे मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है. फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.