दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार की मौत - एक ही परिवार के तीन सदस्य

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों और लॉरी ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Oct 20, 2021, 4:59 PM IST

विजयपुरा :कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों और लॉरी ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि बाबलेश्वर तालुक के पास लॉरी के इंजन में समस्या आने की वजह से वह सड़क के किनारे खड़ा था. लॉरी के इंजन को ठीक किए जाने के दौरान कार ने सामने से लॉरी में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- बेकाबू एसयूवी की चपेट में आईं दो लड़कियां, एक की मौत

हादसे में कार में सवार मंजूनाथ मुंडेवाडी (42), सावित्री (37) व अराद्य (8) की मौत हो गई. ये सभी एक ही परिवार के थे. इनके अलावा लॉरी चालक की भी मौत हो गई. हालांकि उसके नाम का पता नहीं चल सका है. इस संबंध में विजयपुरा ग्रामीण पुलिस ने मौके का मुआयना करने के साथ ही मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details