बुलंदशहरःकोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में शुक्रवार दोपहर 12 बजे ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई. धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. धमाके की वजह से मकान के खिड़की और दरवाजे भी टूट गए. अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. पुलिस के मुताबिक जिस जगह विस्फोट हुआ वह केमिकल फैक्ट्री थी. ब्लास्ट के बाद इसका मालिक केमिकल डीलर राजकुमार फरार है. पुलिस ने राजकुमार के भाई प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर मिले ओमेज़ोन के रैपर पर लिखे जीएसटी नंबर से फैक्ट्री मालिक की पहचान की है. राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम जगह-जगह छापे मार रही है. डीएम ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया है. यह टीम जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौपेगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि मकान किराए पर लेकर फैक्ट्री में केमिकल बनाया जा रहा था. यह मकान खेत के बीचों-बीच बना हुआ है. यह मकान आबादी से दूर था. उन्होंने बताया कि अभी धमाके का कारण साफ नहीं हो पाया है. धमाके के बाद पूरे एरिया में बस धुआं ही नजर आ रहा है. धमाके की तेज आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी.