दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में सड़क दुर्घटना में चार इंजीनियरों की मौत - बेंगलुरु में पूर्वांकरा अपार्टमेंट हादसा

कर्नाटक के बेंगलुरु में सड़क हादसे (Bengaluru road accident) में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना बेंगलुरु में पूर्वांकरा अपार्टमेंट के पास बन्नेरुगट्टा-तुमकुरु नाइस रोड पर घटी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

W
2

By

Published : Jan 8, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 3:10 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की एनआईसीई रोड पर कई वाहनों के सिलसिलेवार तरीके से आपस में टकराने की वजह से हुए हादसे (Bengaluru road accident) में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी सॉफ्टवेयर(कंप्यूटर) इंजीनियर थे. ये लोग केरल की पंजीकरण संख्या वाली एक कार में सवार थे. तमिलनाडु से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

सड़क हादसे की तस्वीर

ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण दो कार और चार कंटेनर वाहन भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में कार में सवार दो महिलाओं समेत सभी चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो कारों में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए. इनमें से चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें :Bhind Bus Accident: यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत, एक की मौत, कई लोग घायल

Last Updated : Jan 8, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details