बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की एनआईसीई रोड पर कई वाहनों के सिलसिलेवार तरीके से आपस में टकराने की वजह से हुए हादसे (Bengaluru road accident) में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी सॉफ्टवेयर(कंप्यूटर) इंजीनियर थे. ये लोग केरल की पंजीकरण संख्या वाली एक कार में सवार थे. तमिलनाडु से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.