बीजापुर: जिले में नक्सलियों (Naxalites in Bijapur) ने आईईडी ब्लास्ट (IED blast in Bijapur) किया है. बीजापुर-भोपालपटनम में सड़क पर यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को निशाना बनाया. इस धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान घायल हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ता कराया गया है. एएसपी पंकज शुक्ला ने यह पुष्टि की है.
सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली हुई थी. उस दौरान करीब शाम को मुरकीनार रोड पर सीआरपीएफ कैंप से तीन किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने यह आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में चार जवान घायल हो गए हैं. सीआरपीएफ 153 बटालियन के जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया.