मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने फर्जी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपयों की ठगी करने के आरोप में एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें एचडीएफसी बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बैंक के कुछ ग्राहकों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कोई व्यक्ति उनके बैंक खातों से पैसे निकाल रहा है.जबकि बैंक के द्वारा इसका कोई विवरण या ओटीपी नंबर नहीं दिया गया है. इन शिकायतों के बाद बैंक के डिप्टी मैनेजर को बैंक ने निकाल दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मुंबई की क्राइम ब्रांच ने एक होटल में छापेमारी की थी इस दौरान क्राइम ब्रांच को 4 संदिग्ध हाथ लगे थे. संदिग्धों की पहचान यशवंत गुप्ता उर्फ सोनू, 23 वर्षीय, अजहरुद्दीन अंसारी, 22 वर्षीय, इस्तिक़ अहमद खान, और 27 वर्षीय, मोहम्मद चौधरी, के रूप में की गई.