घर में आग लगने से चार बच्चियों की मौत मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में आग में झुलसकर चार बच्चियों की मौत(Four Girls Died Due To Fire In Muzaffarpur) हो गई. जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु इलाके में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले एक घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने तीन और घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना में घर में सो रही चार बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. करीब आधा दर्जन अन्य लोग भी घायल हैं. सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में आग से 50 घर जलकर राख, एक बच्ची की झुलसकर मौत
चार बच्ची आग में जिंदा जलीं:बताया जाता है कि इस घटना में नरेश राम की चार बेटियां 12 वर्षीय सोनी, 8 वर्षीय शिवानी, 5 वर्षीय अमृता और 3 वर्षीय रीता की आग में झुलसकर मौत हो गई. वहीं राजेश राम और मुकेश राम के घर में भी आग लगी. जहां घर के अंदर सो रहे करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. जिन का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है कि आखिर आग कैसे लगी.
"चारों बेटी मेरी मर गई. रात को हमलोग सो रहे थे, तभी घर में आग लग गई. जब तक उठे, आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि बेटियों को बाहर नहीं निकाल पाए. पास में छोटा बेटा था, केवल वही बच पाया. बाकी सभी बच्ची आग में झुलस गईं"- मृत बच्ची की मां
"रात को 10 बजे हम सब लोग खा-पीकर सो गए थे. फिर जब आग की लपटें महसूस हुआ तब उठे, लेकिन तबतक सभी चारों बच्चियों की आग में झुलसकर मौत हो गई. इस अगलगी में 6 आदमी घायल हुए हैं. सभी लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती है"- मृतक की परिजन
इलाज के दौरान बच्चियों की मौत:वहीं, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि रास्ता जहां से बाहर निकलने का है, उस रास्ते के बीच में ही अचानक आग लगी थी. जिस वजह से कोई भाग नहीं सका और यह दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं, पूरे मामले को लेकर पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने कहा कि देर रात आग लगी थी, जिसमें कई लोग झुलस गए हैं. सूचना मिली है कि 4 बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं चार-पांच लोग और भी झुलसे हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
"बीती रात आग लगी थी. चार बच्चियों की जल कर मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं. सभी का इलाज चल रहा है. अभी आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है. आग कैसे लगी इसकी जांच चल रही है"-सतेंद्र मिश्रा, थानाध्यक्ष