मनमाड (नासिक): मनमाड के चार दोस्त एक कार्यक्रम से घर लौट रहे रहे थे, उसी समय उनकी कार पेड़ से टकरा गई जिससे भयानक हादसा हो गया. चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना पुणे-इंदौर हाईवे पर मनमाड के पास अनकवाडे शिवारा में हुई.
Maharashtra: पेड़ से टकराई कार, चार दोस्तों की मौके पर ही मौत - महाराष्ट्र कार दुर्घटना न्यूज़
महाराष्ट्र के मनमाड में हुए एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई. दरअसल, यह हादसा कार के पेड़ से टकराने की वजह से हुआ और चारों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Maharashtra
यह भी पढ़ें- तेलंगाना : कब्जा हटाने गए अधिकारी पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश
पांचों दोस्त कार्यक्रम के लिए येओला गए थे. वापस जाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पांचों में से तौफीक शेख, दिनेश भालेराव, प्रवीण सकात और गोकुल हिरे की मौके पर ही मौत हो गई. अजय वानखेड़े गंभीर रूप से घायल है और उन्हें मनमाड उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : May 11, 2022, 4:57 PM IST